नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी bogging की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर कर चुके हैं लेकिन, अभी तक आपको यह समझ में नहीं आया है की, blogging करने के लिए सबसे अच्छा platform कौन-सा है ? अगर आप भी इस सवाल का एकदम सही जबाब चाहते हो तो, आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए ।
![]() |
Blogger Vs Wordpress in Hindi |
इस समय YouTube पर बहुत सारे YouTubers ने अपनी अपनी राय बताना शुरू कर दी है, कोई blogger को अच्छा plateformबताना चाह रहा है तो, किसी का कहना है की प्रत्येक blogger को हमेशा wordpress ही use करना चाहिए । इतने सारे YouTubers के अलग अलग विचारों को सुनकर आपके मन में यह प्रश्न अपनी जगह बना चुका है की, blogger vs wordpress in hindi.
दोस्तों, हमने blogger और wordpress को use करने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की है, इसे ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है -
1. Speed की दृष्टि से Blogger Vs Wordpress –
ये तो शायद आपको भी पता होगा की, blogger में आप अपनी website या blog की speed को इतना ज्यादा fast नही कर सकते हैं, जितना fast wordpress website या ब्लॉग को किया जा सकता है । wordpress में page की speed बढ़ाने के लिए आप बहुत सारे plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन, blogger में speed को बढ़ाने के बहुत कम तरीके हैं, जैसे - blogger template को change करना, images को compress करके post में add करना आदि ।
★ यदि आपको blogger blog या website bog की speed को पहले से fast करना है तो, आपको cloudflare का इस्तेमाल करना चाहिए । दोस्तों, इस समय 2021 में google अपने आप को बहुत advance बना चुका है और अपने बहुत सारे नये-नये नियम को बनाकर लागू कर चुका है, जिनमें से एक यह भी है की, 2021 में google में blog या website rank होने के लिए, speed भी एक ranking factor है इसलिए speed के दृष्टि से, wordpress blogger से अच्छा है ।
★ इसे भी पढ़ें – Blog पर आने वाले traffic को तूफान की तरह कैसे बढ़ाए ? (शुरुआत में सभी बड़े bloggers यही तरीके अपनाते हैं ।)
2. Permalink की दृष्टि से Blogger Vs Wordpress –
3. Blog Post में Date का होना –
4. Post SEO की दृष्टि से Blogger Vs Wordpress –
5. Free Subdomain –
7. Blog or Website Features :-
8. AdSense Approval की दृष्टि से –
Note:- Blog बनाने के बाद, उस blog पर कम से कम 30 दिन तक post लिखें, जिनमें सभी post 100% unique होनी चाहिए । कम से कम blog 1 महीना पुराना होने पर ही, adsense के लिए apply करें । यदि .blogspot.com पर blog बनाया है तो, कम से कम उस blog पर 35-40 blog post हों और वह blog लगभग 40-50 दिन पुराना हो तो, adsense approval जल्दी मिलता है ।
9. Blogger vs Wordpress for Making Money -
★ वैसे कई बार CPC आपके blog की template पर भी निर्भर करता है, यदि आप blogger पर कोई stylish blog theme का use करते हो और wordpress blog पर किसी simple theme का use करते हो तो, कई बार आपको blogger वाली post पर, wordpress वाली post से अच्छा CPC मिल सकता है लेकिन,
फिर भी wordpress वाले blog की ज्यादा value होती है । उसमें आप ad inserter जैसे free plugin का use करके अपने blog पर ads को अच्छे से दिखा सकते हो लेकिन, blogger में आपको ads लगाने में बहुत ज्यादा समस्या आएगी इसलिए, adsense से ज्यादा पैसे कमाने के लिए भी आपको, अपने blog को wordpress पर ही बनाना चाहिए ।
10. Security की दृष्टि से Blogger vs Wordpress in Hindi –
अगर मैं अपनी बात करूं तो, मैंने आज-तक एक भी blogger से ऐसा नहीं सुना की, उसका blog blogger.com पर था और वो hack हो गया । अगर आपका blog blogger.com पर है तो, मतलब वह google की security में है लेकिन, wordpress पर वह blog आपका है, आप अगर उसे secure रखते हो तो, वह secure है वरना,
आपने भी सुना होगा की, नये-नये bloggers के blog wordpress पर hack हो जाते हैं क्योंकि, उन्हें सही knowledge नहीं होती है इसलिए, security के मामले में wordpress भी कम नहीं है लेकिन, blogger पर google की security होने के कारण blogger को ज्यादा safe माना जाता है ।
★ आपके अन्य सवाल –
Ans. इसका उत्तर बाद ही साफ है, आपको blogger प्लेटफॉर्म को चुनना चाहिए । सभी blogger जिन्होंने अभी अभी bloggingकी शुरुआत की है और blog या website आदि के बारे में अभी बहुत ज्यादा knowledge नहीं है तो, आप आँख बन्द करके blogger के साथ जा सकते हैं । blogger पर आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा, जब आप blogging को अच्छे से समझ जाएँ तो, फिर आप अपने blog को wordpress पर ला सकते हैं ।
Ques. क्या Blogger के Blog को Wordpress पर लाने से, Blog का traffic 0 हो जाता है ?
Ans. कुछ नये blogger यह गलती करते हैं, वह कुछ न कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे उनके ब्लॉग पर आने वाला ट्रैफिक जीरो हो जाता है । अगर आप सही ढंग से अपने blog को migrate करते हैं तो, आपका सारा ट्रैफिक पहले जैसा ही बना रहता है । आपको अपने blog को blogger से wordpress पे लाने से पहले, YouTube से पूरी जानकारी ले लेनी है, तब आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी ।
Ques. Lyrics Blog, News Blog, Shayri Blog, Jokes Blog के लिए हमे कौन-सा प्लेटफॉर्म चुनना चाहिए ?
Ans. ज्यादातर blogger आपको यह नहीं बताएंगे, कई बार बड़े बड़े blogger भी यह गलती करते हैं की, वह उपर्युक्त कैटेगरी का blog wordpress पर शुरू कर देते हैं । वैसे आप भी सोच रहे होंगे कि, इन categories में wordpress पर blog शुरू करना क्यों गलत है ?
★ जब भी उपर्युक्त कैटेगरी का blog बनाते हैं तो, आपको बहुत सारी post लिखनी होती हैं और यह blogs आजकल जल्दी rank भी नहीं होते हैं । यदि आप केवल google से ट्रैफिक पर निर्भर रहते हो तो, आपको अपने blog पर अच्छा-खासा traffic लाने मेंलगभग, 1 साल या इससे भी ज्यादा का समय लग सकता है ।
ऐसे में अगर आप wordpress पर blog बनाते हो तो, सबसे पहले आपको लगभग शुरुआत में 1 साल की hosting और domain के पैसे देने होंगे, उसके बाद आपको अगले साल फिर hosting और domain में पैसा लगाना होगा और हो सकता है तब तक आपके blog से भी कुछ earning न हो ।
जब आपके blog पर traffic आता है तो कई बार बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी एक साथ आ जाता है इसलिए, अगर आपकी hosting अच्छी नही हुई तो, आपकी site down चली जायेगी । अगर आप अच्छी महंगी hosting लेते हो तो भी आपको नुकसान ही होगा क्योंकि, आप इन category के blog को google adsense से monetize करोगे तो, इन categories में अच्छा cpc नहीं मिलता है, जिस कारण आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक में भी कम ही पैसे मिलते हैं इसलिए,
अन्तिम शब्द –
■ अन्य सम्बन्धित posts -
- Blogger में Adsense Approval के लिए यह template जरूर use करें ।
- Blogger में, SEO Friendly Post कैसे लिखें ?
- Blogger में Privacy Policy page कैसे बनाये ?