Amazon Affiliate एक बहुत ही अच्छा Option है किसी भी Affiliate Marketers के लिए और आजकल बहुत
से लोग इससे जुडकर पैसे भी कमा रहे है Commission के तौर पर। आप भी इससे जुड़ सकते है और पैसे कमा
सकते है। लेकिन उससे पहले आपको इसके Basic Steps जानने होंगे जिन्हे Follow करके आप Amazon
Affiliate Join कर सकते है और बहुत सा पैसा भी कमा सकते है।
Amazon Affiliate Program Ko Join Kaise Kare 2021 Mein
तो Amazon Affiliate Join करने से पहले कुछ जान लेते है की Affiliate आखिर होता क्या है और कैसे आप
पैसे कमा सकते है।
Affiliate Basically एक Commission Base Agent होता है जो अलग अलग Company के लिए उनके
Products Promote करता है और Sale करवाता है और Sale हो जाने पर Company As Per Terms
उससे उसका Commission देती है।
Affiliate Marketer's होना अच्छा क्यों है?
Affiliate Marketer's होना अच्छा इसलिए होता है क्यूंकि इससे आप अलग अलग Companies से एक साथ जुड़
सकते है और सभी के Products Sale करवाके Commission कमा सकते है। और Festivals आने पर तो Sale
और ज्यादा हो जाती है जिससे Commission भी ज्यादा मिलता है।
क्या Amazon Affiliate बनना मुश्किल है ?
नहीं Amazon Affiliate बनना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है आपको बस सारे Rules Follow करने होंगे जो अपने
Join करते टाइम पड़े होंगे। अगर आप उन Rules को Follow नहीं करोगे तो Amazon Affiliate नहीं कर पाओगे।
क्या हम सिर्फ Amazon India से ही Affiliate Commission कमा सकते है या India के बाहर से भी ?
पहले आप सिर्फ Amazon India से है Commission कमा सकते थे लेकिन अभी हाल ही मैंने Amazon ने
एक oneLink Program Launch किया है जिससे Join करके आप India के बाहर से भी Commission
कमा सकते हो। इसके बारे में मैं आपको आगे Article में बताऊंगा तो ध्यान से पड़े।
क्या सिर्फ Amazon Affiliate Marketing होती है ?
नहीं सिर्फ Amazon ही Affiliate नहीं करता इसके जैसी बहुत सी Companies है जो Affiliate करवाती है आप
चाहो तो उन्हें भी Join कर सकते हो
Example के लिए - Flipkart, Alibaba, eBay, etc.
तो अब मैं आपको Step By Step बताने जा रहा हूँ बस मेरा एक ही निवेदन है की Please आप पुरे Article
को ध्यान से पड़े ताकि कोई भी Step Mis ना हो जाये।
Fist Step- तो सबसे पहले आप Google पर AmazonAffiliateProgram लिखोगे तो Amazon Associate का
जो पहला Link आएगा वो आपको Click करना है ये आपको Amazon Associate के Page पर ले जायेगा जो
India के लिए Work करता है।
Second Step- अब आपको Join Now For Free पर Click करना है उसके बाद जो Form आएगा उसमे
आपको अपना NaMe Email और जो Password आपको चाइये वो डालना है
Third Step- इसके बाद आपको आपके Email पर एक Code आएगा जो Varify करना होगा आपको डालके।
इसके बाद आपके सामने एक बड़ा Form खुल जायेगा जिमसे चार Option होंगे।
1. Account Information
2. Website And Mobile App List
3. Profile
4. Start using Associate Central
तो अब एक एक करके आपको इन्हे भरना है।
Fourth Step - सबसे पहले Account Details भरनी है ताकि आपकी Payments सही से हो पाए।
उसमे सबसे पहले Payee Name जिसके Name पर आपको Payment लेनी है ये आप भी हो सकते हो और
आपकी Family में से कोई भी जिसके Name पर बैंक Account हो।
नोट - Payee Name बिलकुल Same होना चाहिए।
इसके बाद आपको Address डालना है जो भी आपका Resident Address है।
आपका Postal Code बिलकुल सही होना चाहिए। उसके बाद आपको अपना Mobile Number डालना है।
इसके बाद आपको ये बताना है की इस Account में कौन मुख्य Contact है जिसका Name ऊपर अपने दिया है
वो या कोई और जिसकी Information आपको भरनी है।
उसके बाद आपको ये बताना है की आप US Person हो या नहीं तो आपको यहाँ पर नहीं Select करना है।
उसके बाद आपको Next वाला Button Select करना है।
Fifth Step- अब आपको Website And Mobile App List वाले Option में आना है और आपको यहाँ पर .
अपने Website , Youtbe Channel , अपने App या फिर आप जहा भी Affiliate Link Share करोगे उसका
Link देना है Means URL देना है।
इसके बाद आपको Next के Button पर Click करना है
Sixth Step- अब आपको Profile में Details डालनी है।
सबसे पहले आपको एक Associate ID लेनी होगी जो आप अपने हिसाब से NaMe डालके ले सकते हो नहीं तो
Amazon जो देगा वो भी ले सकते हो।
उसके बाद जो अपने पिछले Option में Website Link डाले थे वो दिखायेगा।
उसके बाद आपको बताना है की आपकी Website,Youtbe Channel या जो भी अपने Link दिया है वो किस बारे में है।
फिर आपको Select करना है की आपको Content को कोनसा Option अच्छे से Describe करता है उसमे पहले
Primary और फिर Secondary Topic Select करना है
Example - Primary - Education
Secondary - Computer
इसके बाद आपको वो Products चुनने है जिन्हे आप अपने Website पर दिखाओगे।
Example - Book, Computers, Toys, etc
इसके बाद आपको अपनी Website बतानी है किस Type की है
Niche Website है या Blogहै या Deals Website है।
इसके बाद आपको बताना है आपके Website पर Traffic कहा से आता है।
जैसे Paid Adds, SEO, Blogs, या Social Networks।
Amazon Affiliate Program Ko Join Kaise Kare 2021 Mein
इसके बाद आपको ये बताना है की आप किसी और भी Affiliate से Earning करते है या नहीं या अपने
Google Adsense Join किया है तो वो बताना होगा।
इसके बाद आपको बताना होगा की अपने Link कैसे बनाते है HTML से या किसी और तरीके से।
इसके बाद आपको बताना है की आपके Website या Youtbe Channel पर कितने Visitors आते है हर महीने।
इसके बाद आपको Button है की आपका Primary Reason क्या है Join करने का Affiliateको -
तो आप Earning ले सकते है Means Monetization
इसके बाद आपको Button है अपने इसके बारे में कहा से सुना
फिर आपको नीचे captcha डालना है और इनके Contract Term को Check करके Select करना है। फिर
Finish पर Click करना है।
फिर आपके सामने लिखा आएगा मुबारक हो और आपकी Associate ID दिखेगी
जिसमे ये बताएगा भी की आपको कमसे काम 180 दिन में 3 Sale करनी होंगी नहीं तो आपका
Account Withdraw हो जायेगा
उसके बाद आप अपनी Tax Information भी भरे बाद के लिए छोड़ना सही नहीं है।
आपको Tax Information Now पर Click करना है। इसके बाद आपको एक बार फिरसे अपना
Password डालना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक Form आजायेगा जिसमे आपको Take Interview पर Click करना है
पहले Individual Select करना है
इसके बाद आपको Button है की आप US के नागरिक हो या नहीं तो आपको नहीं Select करना है।
इसके बाद आपको बताना है की ये Address Details किसी Agent की तो नहीं है तो आपको यहाँ नो
करना है। उसके बाद आपको अपना Full NaMe देना है और Country Select करनी है।
Mailing Address पर SaMe As Above पर Clickकरना है इसके बाद आपको Select करना है
Not US - TIN Means US का Tax Information आपके पास नहीं है
फिर आपको अपना PAN Card Number देना है।
उसके बाद आपको Continue पर Click करना है उसके बाद आपको ये बताना है की आपकी
Service US के बाहर से Operate होंगी या US के अंदर से तो आपको पहला Option लेना है।
इसके बाद आपको अपना NaMe Signature के लिए देना होगा उसके बाद आपको Save And Preview पर
Click करना है
उसके बाद एक बार आप दुबारा से Check करलो की सब Information सही है या नहीं।
उसके बाद Submit पर Click करना है।
इसके बाद आपको Exit Interview पर Click करना है।
अब आपका Amazon Affiliate Program के सारे Steps पुरे हो गए इसके बाद आप अपनी Website
में जाके या Youtbe Channel पर जाके अपने AffiliateProducts का LinkShare कर सकते हो।
Amazon Affiliate Commission -
अब अगर आप Ready हो Amazon से Affiliate के Link Share करने को तो अब आपको ये बताना भी
उतना ही जरुरी है जितना ऐसे Join करना की ये किस Product पर कितना Commission देता है।
तो ऐसे लिए आप आजाओ अपने Associate Account में जहा से अपने अपना Affiliate Account बनाया था।
उसके बाद जो Dashboard आपके सामने आएगा उसमे आपको Help का Option दिखेगा।
Help पर Click करके आपको Advertising Fee schedule में जाना है।
इसके बाद आपको पूरा Table मिल जायेगा जहा Products Category के साथ आपको उसका कितने Percent
मिलेगा Sale होने पर दे रखा है।
जिसमे से मैं आपको कुछ ऐसे Products बता रहा हु जिनपर ज्यादा Commission है जो रह जाये वो आप List
में देख लेना मैं Image लगा रहा हु
1. Apparel & Accessories में 9 %
2. Toys & baBy Products में 9 %
3. Sports And Fitness में 9 %
4. Kindle Device में 10 %
Mobile पर ये सिर्फ 1% ही देते है और उसमे भी सारे Mobile नहीं आते तो Please एक बार आप इस List
को जरूर देख ले कौनसा Mobile List Update हुआ है और कौनसा Mobile List Update नहीं हुआ है
Commission के लिए।
और कुछ Products And Service ऐसी भी है जिसपर ये आपको कुछ भी नहीं देंगे
जैसे Flight Booking, Prime Membership, ETC.
और इनके कुछ अलग से Program है जिन्हे आप Join करोगे तो आपको और ज्यादा Commission
मिल सकता है।
जैसे PriMe Paid Membership हर Sale पर 100 रुपए
Amazon Business हर Sale पर 200 रुपए
Audible free trial हर Sale पर 150 रुपए
Audible Paid Free Trial हर Sale पर 150 रुपए
तो ये तो हो गया आपका Commission जो आपको ये Amazon के Page पर दिखता है और बाकि आप अपने
Email Check करते रहना उसपर भी ये आपको अपनी Best Deals और Offers भेजते रहते है।
और अगर कोई भी Sale आएगी तो ये आपको पूरा Details और साथ में Image भी भेज देंगे।
एक Best Option ये है की आप यहाँ पर अपनी Shop भी खोल सकते हो Online जहा पर आप सारे Products
को रख सकते हो चाहे वो Best Sellers हो या फिर वो काम दाम वाले हो या फिर वो बहुत ही बढ़िया Rating वाले हो
इसके लिए आप मेरी Shop भी Check कर सकते हो।
मेरी Shop का Link- Clickhere
Amazon Affiliate Program Ko Join Kaise Kare 2021 Mein
Amazon Guidelines ताकि आपका Account न हो जाये Suspend
1. आपको छह महीने के अंदर तीन Sale करनी होंगी ताकि आपका Account Suspend न हो जाये। तीन Sale
के बाद आपका Account Review होगा और आपको पूरी तरह से Varify
करके Account को पास कर दिया जायेगा।
2. आप Amazon की कोई भी Logo वाली वीडियो या फोटो नहीं इस्तेमाल कर सकते अगर आप ऐसा करते हुए
पाए गए तो आपका Account गया समझो।
3. आप अपने Affiliate Linkको किसी भी Social PlatForm पर Share करके ADD से
Promote नहीं कर सकते।
4. आप किसी को भी Mis-Lead करके अपने Account पर नहीं ला सकते।
5. अपने जो भी website या URL दिया है वो बिलकुल सही होना चाइये।
और भी थोड़े Rules है जो आप Amazon पर जाके जरूर पड़ना।
How to earn from out of India from Amazon Affiliate?
इसके बाद अब हम आते है Amazon के New Policy पर जिसमे आप सिर्फ India से ही नहीं बल्कि
India के बहार से भी Earning कर सकते हो
जिसे One Link बोलते है अब मैं आपको इसका पूरा Process बताऊंगा। की ये One Link आप अपने
Account में कैसे कर सकते हो।
तो सबसे पहले Step से शुरू करते है इसके लिए आपको एक एक करके सभी Countries के
Account बनाने पड़ेंगे जिससे आप Earn करना चाहते हो।
और ये सभी Account आपको एक ही Email ID से बनाने है।
तो अब आपको सबसे पहले Amazon.com पर आना है और यहाँ पर आपको Join Free Account
पर Click करना है।
ये करते ही जैसे पहले अपने एक Form भरा था Indian Account बनाते TiMe SaMe Form
आपके सामने आजायेगा।
बस आप ये पूरा Form फिर से भरदो तो आपको Last में एक New Associate ID मिल जाएगी।
जो Amazon.com की होगी Form भरने का पूरा Process ऊपर लिखा है।
इसके बाद आप Tax information को भी जरूर भरे जैसे मैंने ऊपर बताया है। और
अपनी Payment आपको कैसे चाइये ये जरूर भरना है टाइम से सब मेंजितने भी आप Account
बनाओगे Same id से।
Payment Method में तीन Type के Payment होती है
एक - Pay Me By Direct Deposit
दूसरी - Pay Me By Amazon Gift Card
तीसरी - Pay Me By Check
हो सके तो पहला तरीका सब में लेना जिससे आपके बैंक Account में पैसा Direct आजाये लेकिन कुछ
जगह Indian Banks को नहीं लेते तो ऐसे में आप Payoneer का उपयोग कर सकते है नहीं तो तीसरे Option
का जिसमे आपको Check के द्वारा Pay किया जायेगा।
इसके बाद आपको US Tax Form Submit करना होगा जैसे मैंने ऊपर बताया था। इस तरीके से आप
अपनी सभी Country की Associate ID बना सकते हो।
अब आते है One Link की Setting पर।
तो इसके लिए आप अपने US Account में आजाओ। फिर वह पर Tools पर Click करो। Dropdown में
आपको One Link दिखेगा उसे Click करो।
अब यहाँ आपके सामने दो option होंगे।
1. Link Your Account
2. Start Earning
तो जब आप Link Your Account पर Click करोगे तो ये आपको सभी Account को Verify करके Link
करने वाले Page पर ले जायेगा।
इसमें आप अपने बनाये सभी Accounts के Associate ID को Verify करके Link कर सकते हो।
One Link में 8 Countries आती है।
US, UK, Canada ,Dauchland, France, Italy, Japan,
इन सभी देशो के ID आपको यहाँ Submit करने है और Verify करने है। इसके बाद आपके सरे
Account Link हो जायेंगे।
इसके बाद आप One Link का Use कर सकते है मतलब अब अगर आप अपने US के Affiliate Product
का Link देंगे अपनी Website में और आपकी Website पर Traffic UK, Canada या जो भी Country Add
किये हुए है वह से अगर कोई भी Customer आएगा और इस Link पर Click करेगा तो आपको उसकी ही
Country में ReDirect कर देगा। जिससे उस Customer कोई Product को खरीदने में और Payment करने
में कोई Problem नहीं आएगी।
और आपको उसी Country के हिसाब से Commission मिल जायेगा।
और इसी में आप अपनी हर Country का Payment भी देख सकते है। जितनी Country
अपने यहाँ Add की है।
अगर आपको अभी कोई Problem आ रही हो One Link को Setup करने में तो आप मुझे
Comment में बता सकते हो पूछ सकते हो।
Amazon Affiliate Program Ko Join Kaise Kare 2021 Mein
अब लगभग आप समझ चुके हो की आप Amazon Affiliate से कैसे Earn कर सकते हो।
अब मै कुछ और Doubt Clear करता हूँ जैसे कुछ लोग जानना चाहते है की हमारा Share
किया हुआ Link कबतक Valid रहता है। और कितने दिनों में हमे Commission मिलता है।
तो सबसे पहले मैं आपको आपके Link की Validity का बताता हूँ।
Amazon Cookies तो आप जानते होंगे अगर नहीं जानते तो बताता हूँ की ये आपके Link
को IP Address के द्वारा याद रखता है कोई भी Customer जब आपके दिए Link पर Click करता है तो ये
आपके Link को याद रखता है
और और उसके बदले जब customer कुछ खरीदता है तो आपको Commission मिलता है। वैसे
Amazon Cookies 24 HR के लिए वर्क करती है। Means अगर कोई customer आपके Link पर Click
करेगा तो अगर 24 HR के अंदर उसने कुछ भी ख़रीदा तो आपको Commission मिलेगा
लेकिन 24 HR के बाद नहीं। लें अगर उसने खरीदने के बजाये आपके Linkपर Clickकरके कोई भी
Product Add To Cart कर लिया तो अब Amazon Cookies 90 Days के लिए आपके Link को याद रखेंगी।
मतलब अब अगर उसने 90 दिनों में आके उस Product को खरीद लिया तो आपको Commission मिलेगा।
अब आते है Payment पर वैसे Amazonअपनी Payment 100 $ पर देता है और हर महीने अगर आप 100 $ या
उससे ज्यादा कर लेते हो तो आपको आपके बैंक Account या जो option अपने चूना होगा उसमे Payment मिल जाएगी।
और अगर आप अपनी 100 $ नहीं कर पाते हो तो जिस महीने आपकी Payment पूरी होगी
उसी महीने आपको पैसे मिल जायेंगे।
तबतक ये Add होते रहेंगे आपके Account में।
Conclusion - अपने Amazon Affiliateकैसे Joinकरना है और कैसे आपको Commission मिलेगा और
किस तरह आप बाहर के देशो से भी Commission कमा सकते है सबके बारे में अच्छे पढ़ लिया है तो
अब मैं उम्मीद करता हूँ की आपको सब समझ आगया होगा। Amazon Affiliate एक बहुत ही अच्छा तरीका है
पैसे कमाने का बस आपको अपने काम पर Focus करना होगा क्यूंकि जो काम सुनने में आसान लगते है वो
मुश्किल भी हो सकते है। अगर उन्हें Seriously नहीं लिया गया तो। मैंने भी Amazon Affiliate Join किया हुआ है
और अच्छी Payment निकल रहा हूँ यहाँ से और अब आप भी निकालिये तो बस अब इस Article को यही ख़तम
करते है अगर अभी भी कोई बात समझ न आई हो तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते है
या फिर मेरे किसी भी Social PlatForm पर जहा आप का Account हो मुझसे बात कर सकते है।
आपके सुनहरे भविष्य के लिए आपको Best Of Luck